भरतपुर. प्रदेश में शनिवार को निकाय चुनाव होंगे. नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के पार्षद चुने जाएंगे. ऐसे में अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर समर्थन मांग रहे है. इसी के तहत भरतपुर शहर के वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस प्रत्याशी अंजना लवानिया ने अपने वार्ड के कई घरों की महिला मतदाताओं के साथ जहां खाना बनवाया. वहीं कई ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले मतदाताओं को बाल्टी में अपने पेंपलेट पहुंचा कर मत और समर्थन मांगा. वार्ड में अंजना लवानिया का यह अंदाज चर्चा का विषय बना रहा.
भरतपुर की ये पार्षद उम्मीदवार अनोखे तरीके से मांग रही वोट..देखिए रिपोर्ट पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: उदयपुर के 'छोगालाल' वोटरों को लुभाने के लिए कर रहे नाना प्रकार के करतब, वीडियो भी खूब हो रहा वायरल
रोटियां सेक कर किया विकास का वादा
वार्ड 28 की कांग्रेस प्रत्याशी अंजना लवानिया शुक्रवार दोपहर को अपने वार्ड के एक घर में समर्थन मांगने पहुंची तो वहां की गृहणी अपनी रसोई में खाना बनाने में व्यस्त थी. प्रत्याशी अंजना रसोई में पहुंची और महिला के साथ खाना बनवाने लगी. खाना बनवाते हुए अंजना ने महिला से कहा कि जैसे हम साथ खाना बना रहे हैं, वैसे ही तुम मुझे जिताओ और मिलकर वार्ड का विकास करेंगे. इसी तरह एक अन्य घर में अंजना पहुंची तो वहां एक अन्य महिला के साथ सब्जी काटने जुट गई.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: Viral video...वोट मांगने गए प्रत्याशी को महिलाओं ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा- अगली बार सोच समझकर आना
बाल्टी भरकर मांगे मत
वार्ड के कुछ घरों में ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मतदाताओं को अंजना ने अपने पेंपलेट बाल्टी में रखकर ऊपर पहुंचाए. इस पर अंजना ने कहा कि मैं आपको बाल्टी में पेंपलेट भेज रही हूं आप मुझे बाल्टी भरकर वोट देना. गौरतलब है कि शुक्रवार को डोर टू डोर प्रचार करने का दिन था. ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में प्रचार करते हुए नजर आए.
पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने के लिए खाने-पानी की पूरी व्यवस्था, खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान
निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा. इससे पहले गुरुवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशियों ने घर-घर सम्पर्क शुरू कर दिया. चुनाव परिणाम 19 नवम्बर को आएंगे. 26 नवम्बर को सभापति व 27 नवम्बर को उप सभापति का चुनाव होगा.