भरतपुर. पिछले दिनों भरतपुर की बैर तहसील के रायपुर गांव में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष था. ग्रामीणों ने महापंचायत में एलान किया था कि वह मोलोनी चौराहे पर हाईवे को जाम करेंगे. जिसके बाद राज्य मंत्री भजन लाल, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच कई बार वार्ता हुई और वार्ता में ग्रामीणों की मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया.
ग्रामीणों ने मोलोनी हाइवे जाम करने का फैसला टाला 20 जनवरी को मोलोनी हाईवे पर जाम को लेकर मामला पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया था. जिसके बाद मंगलवार को नदबई के विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ग्रामीणों के बीच पहुंचे और गुर्जर समाज के नेताओं और ग्रामीणों से बात कर मोलोनी हाईवे जाम को स्थगित करवाया.
पढ़ें:कांग्रेस की कलह खुलकर आई सामने...मंत्री भजन लाल का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, जमकर लगे पायलट के समर्थन में नारे
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने हनुमान की भूमिका अदा की है. कल समाज के लोग पीड़ित पक्ष के हक के लिए मोलोनी हाइवे जाम करने वाले थे लेकिन विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने पीड़ित पक्ष की सभी मांगो पर सहमति जताई और जाम को रुकवाया. इसके अलावा सर्व समाज के नेताओं ने विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का आभार जताया.
क्या है विवाद
बता दें कि पिछले दिनों रायपुर गांव में वन विभाग की जमीन पर कब्जा को खाली करवाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े थे. इस दौरान कई ग्रामीण घायल हो गए थे.