भरतपुर. जिले में रविवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश तेज होने के कारण शहर में कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को निजात मिली. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. किसानों ने इस बारिश को फसल के लिए अमृत का रूप बताया. किसानों ने बताया कि फसलों में कई तरह की बीमारियां आना शुरु हो गईं थी तो वहीं फसल पानी के आभाव के कारण सूख रही थी. बारिश के पानी से खेतों में हरियाली देखने को मिली है.
भरतपुर: तेज बारिश से किसानों में खुशी तो कामां कस्बे के लोग हुए परेशान - Heavy rain in Bharatpur
भरतपुर में तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कई कस्बों में तेज बारिश के चलते रोडों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें. जानें, आखिर क्यों मोहर्रम में काले कपड़े पहनकर मातम करता है शिया समुदाय...
बात अब कामां कस्बा की जहां बारिश के बाद से स्थानीय प्रशासन की पोल खुल गई है. बारिश के बाद कस्बे में निचली बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं, सड़कों पर पानी भरा दिखाई दिया. सड़कों में पानी भरना इस बात की ओर इशारा करता है कि नगर पालिका की ओर से नालियों की सफाई नहीं की गई. यही कारण है कि पानी निचली बस्तियों में भर गया. स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशानियों के चलते लोगों ने भरतपुर जिला प्रशासन से नालियों को साफ करने की मांग की गई है.