राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: अगर आप भी कर रहे हैं इन 5 विषयों की तैयारी, तो ये WEBSITE बन सकती है मददगार - सूरजमल विश्वविद्यालय ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. देश में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते लॉकडाउन लगा दिया गया. स्कूल, कॉलेज बाजार से लेकर हर उस जगह को लॉक कर दिया गया जहां भीड़ इकठ्ठी होने की संभावना थी. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी रुक गई है. लेकिन आगामी समय में जो परीक्षाएं हो सकती है उसकी तैयारी तो घर बैठे ऑनलाइन भी की जा सकती है, और जब डाटा भी फ्री मिले तो ये काम और भी आसान हो जाता है. ऐसी ही ऑनलाइन पढ़ाई में भरतपुर के सूरजमल विश्वविद्यालय की ओर से शुरू करवाई गई है. जानिए ईटीवी भारत की इस स्पेशल रिपोर्ट में...

भरतपुर ऑनलाइन क्लासेस, भरतपुर की खबर, rajasthan latest news, bharatpur news in hindi, bharatpur surajmal college
सूरजमल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए ऑनलाइन क्लासेस

By

Published : Apr 6, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 4:54 PM IST

भरतपुर. कोरोना महामारी के चलते भरतपुर जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन है. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं और कक्षाएं स्थगित हैं. ऐसे में घर पर रह रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं हो, इसके लिए महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने अनूठा कदम उठाया है. विश्वविद्यालय प्रशासन अपने 5 पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नोट्स उपलब्ध करा रहा है. इतना ही नहीं विद्यार्थियों को यह नोट्स डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अपने विद्यार्थियों का इंटरनेट के लिए फ्री रिचार्ज भी करा रहा है.

सूरजमल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए ऑनलाइन क्लासेस

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय के मुताबिक विश्वविद्यालय में पांच पाठ्यक्रम संचालित हैं. इनमें बीएएलएलबी, एलएलएम, एमए (होम साइंस, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, गणित) शामिल हैं. इन सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं मई और जून के महीने में आयोजित होती है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बीते महीने से विश्वविद्यालय बंद हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की कक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसलिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई है.

यह है वेबसाइट

इसके लिए उक्त सभी पाठ्यक्रमों के विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.msbrijuniversity.ac.in) पर ऑनलाइन नोट्स अपलोड किए गए हैं. जहां से विद्यार्थी यह नोट्स डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. साथ ही विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी यह लिंक शेयर किए जा रहे हैं. जहां से विद्यार्थी नोट्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :Exclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक

फ्री रिचार्ज भी कराएंगे

विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव प्रशांत कुमार के मुताबिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन नोट्स डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए विश्वविद्यालय सभी विद्यार्थियों के जल्द ही फ्री मोबाइल रिचार्ज कराएगा. इसके तहत विद्यार्थी हर दिन अपने मोबाइल से 1.50 जीबी तक के नोट्स डाउनलोड कर सकेंगे. द्वितीय चरण में विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्रों के लिए भी फ्री रिचार्ज की सुविधा शुरू की जाएगी.

कोई भी हो सकता है लाभार्थी..

अब सवाल आपके मन में ये आ रहा होगा कि ये वेबसाइट तो सिर्फ उस विद्यायल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए ही होगी, तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. इस वेबसाइट का उपयोग कोई भी कर सकता है. जो भी इस वेबसाइट पर जाएगा ओर नोट्स डॉउनलोड करता है वो इसका लाभ उठा सकता है.

ऐसे तैयार कर रहे ऑनलाइन नोट्स

उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया की विषय के अनुसार संबंधित फैकल्टी को घर पर ही नोट्स तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में फैकल्टी घर पर ही टेक्स्ट नोट्स तैयार कर उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं. साथ ही सिलेबस के अनुसार वीडियो लिंक भी अपलोड किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :नागौर: बासनी गांव में मिला जिले का पहला CORONA पॉजिटिव

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. वहीं विश्वविद्यालय में संचालित पांचों पाठ्यक्रमों की कक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं. अब इन परीक्षाओं की तिथि भी आगे खिसकने की संभावना है. ऐसे में विद्यार्थियों को घर पर ही अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details