भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में 4 साल पहले एक दरिंदे ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग पीड़िता ने घटना से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता को न्याय और आरोपी को सजा दिलाने के लिए परिजन चार साल से संघर्ष कर रहे थे. मंगलवार को आखिर नाबालिग मृतका को न्याय मिल गया. मंगलवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट (Bharatpur Special Pocso Court) ने आरोपी को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई.
जानकारी के अनुसार भुसावर थाना क्षेत्र में 10 सितंबर 2018 को आरोपी अशोक ने नाबालिग को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना से नाबालिग बालिका इतनी आहत हुई कि उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों परिजनों ने भुसावर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया. पीड़िता के परिजन बाइट चार साल से मृतका बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.