भरतपुर.जिले के नवनियुक्त एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बुधवार शाम को पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते समय एसपी विश्नोई ने कहा कि जिले के मेवात क्षेत्र में टटलूबाजी और ऑनलाइन ठगी की वारदातें काफी हो रही हैं. इन घटनाओं पर पूर्व के एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने भी काफी लगाम लगाई है. अब इन पर अधिक सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ठगी की वारदातों को लेकर साफ संदेश दिया कि जिले को दूसरा जामताड़ा नहीं बनने दिया जाएगा. साथ ही कहा कि जिले में क्राइम कंट्रोल और कानून व्यवस्था को भी अधिक मजबूत किया जाएगा.
भरतपुर में एसपी देवेंद्र विश्नोई ने पदभार ग्रहण किया एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग की साइबर सेल को और मजबूत किया जाएगा. साथ ही उसमें तकनीकी ज्ञान वाले स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा. एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर पूरे जिले की स्थिति और यहां के हालात को पहले समझेंगे और उसके बाद एक्शन प्लान बनाकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा.
एसपी ने कहा कि जिले में पड़ोसी जिलों से आ रही अवैध बजरी और जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर जल्द ही एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. बजरी परिवहन को रोकने के लिए नाकों को और मजबूत किया जाएगा. चेकपोस्ट पर गस्त और बढ़ाई जाएगी. मेवात में चौकी से स्टाफ हटाने के सवाल पर कहा कि इस मामले में अधिकारियों से चर्चा कर निश्चित रूप से चौकियों पर जाब्ता लगाएंगे, जिससे इलाके में अपराध को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी
एसपी विश्नोई ने कहा कि थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी पीड़ित व्यक्ति की तकलीफ को सुने और उसके बाद उसे जल्द से जल्द न्याय दिलाने का प्रयास करें, जिससे आमजन को तुरंत राहत मिले और पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में महिला बच्चे और एससी-एसटी से जुड़े अपराधों में समय रहते कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के एसपी पद से डीआईजी पद पर पदोन्नत होने के बाद एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने पदभार ग्रहण किया है.