भरतपुर. सेंट्रल जेल सेवर में कैदियों को ड्रग और मोबाइल सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की घटनाओं के बाद जिला पुलिस ने एक अहम कदम उठाते हुए जेल में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिससे कैदियों व जेल के अंदर बाहर होने वाली हर प्रकार की गतिविधि पर निगाह रखी जा सकेगी.
इन 40 सीसीटीवी कैमरों का सेंटर पुलिस के अभय कमांड में होगा. जहां से जेल पर निगाह रखी जाएगी. इस काम के लिए करीब 7 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो जेल के अंदर और बाहर होने वाली हर प्रकार की गतिबिधियों पर 24 घंटे नजर रखेंगे.
पढ़ें:नायब सूबेदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने कहा- छुट्टी कैंसिल होने से था निराश
सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया की सेंट्रल सेवर जेल में काफी समय से अवैध गतिविधि संचालित हो रही थी. जहां कैदियों को मोबाइल और ड्रग उपलब्ध कराया जा रहा था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जेल के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया और संदिग्ध सामान जैसे मोबाइल, मादक पदार्थ बरामद किए.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के निर्देश के बाद जेल में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. साथ ही अब लगातार पुलिस जेल में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है. पिछले कुछ समय से प्रदेश की सभी बड़ी जेलों में मोबाइल फोन मिलने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर कई मोबाइल जब्त किए.