भरतपुर. जिले के हलैना थाना क्षेत्र के नयागांव में शनिवार को गौतस्कर गोवंश से भरी एक केंट्रा गाड़ी छोड़कर भाग गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी को देखा तो उसमें बेरहमी से 16 गोवंश भरा हुआ था, जिसे पुलिस ने मुक्त कराया. गाड़ी में 6 गोवंश मृत अवस्था में भी मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार गौतस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-Big Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार
शनिवार को हलैना थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव नयागांव माफी व बेरी के बीच एक केंट्रा गाड़ी खड़ी है. थाना प्रभारी विजय सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां केंट्रा गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली. पुलिस ने गाड़ी से त्रिपाल हटाकर देखा तो उसमें क्रूरता पूर्वक पैर और मुंह बांधे हुए 16 गोवंश भरे हुए थे.
गाड़ी में 4 गाय और 2 साल मृत अवस्था में मिले, जबकि कई गोवंश घायल अवस्था में था. पुलिस ने मृतक गोवंश का पशु चिकित्सक की ओर से पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया. पुलिस ने जीवित गोवंश को मुक्त कराकर अलीपुर गौशाला के सुपुर्द कर दिया. वहीं, फरार गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.