राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चकमा देकर जेल में कैदी को मोबाइल देने पहुंचा कांस्टेबल, पुलिस ने ऐसे दबोचा - राजस्थान की ताजा खबरें

अभी सेवर सेंट्रल जेल में अवैध सामग्री पहुंचाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और पुलिसकर्मी जेल में दो एंड्राइड मोबाइल के साथ दबोचा गया है.

constable arrested by police, bharatpur police
पुलिस की गिरफ्तार में कांस्टेबल...

By

Published : Dec 16, 2020, 3:47 PM IST

भरतपुर.अभी सेवर सेंट्रल जेल में अवैध सामग्री पहुंचाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और पुलिसकर्मी जेल में दो एंड्राइड मोबाइल के साथ दबोचा गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी पप्पू निवासी बहज तहसील डीग का रहने वाला है. पप्पू 15 तारीख को जेल में वारंट लेने पहुंचा था. जेल के मुख्य गेट पर तलाशी के दौरान पप्पू ने अपना मोबाइल गेट पर रख दिया और जेल के अंदर दाखिल हो गया.

आरएसी जवानों ने दो एंड्राइड मोबाइल के साथ कांस्टेबल को दबोचा...

जेल के अंदर दाखिल होने से पहले आरएसी के जवानों ने जब पप्पू पुलिसकर्मी की तलाशी ली, तो उसकी जेब में अखबार में लिपटे दो मोबाइल मिले. इसके अलावा उसके पास एक पर्स मिला, जिसमें 32 हजार रुपये, आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड, पुलिस कार्ड, ATM कार्ड मिला. आरएसी जवानों ने उसे पकड़ लिया और सामान जब्त कर लिया गया.

पढ़ें:ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत जेल DIG कैलाश त्रिवेदी ने प्रतापगढ़ जेल का किया निरीक्षण

उन्होंने आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ की तो सामने आया कि वह सुशील नाम के एक बंदी को पैसा और मोबाइल देने की फिराक में था. बंदी सुशील जेल के मुख्य गेट की ओर कार्य करता है और वह सवाईमाधोपुर का रहने वाला है. जिसके बाद जेल प्रशासन ने आरोपी कांस्टेबल को सेवर थाने के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने सुशील और कांस्टेबल पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें:भरतपुर: सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर क्वारंटाइन जेल से कैदी फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सेवर थानाधिकारी ने बताया कि सर्विलांस टीम से सूचना मिली थी कि पप्पू नाम का एक पुलिसकर्मी 8 हजार रुपये के एवज में जेल में एक बंदी को दो एंड्राइड मोबाइल पहुंचा रहा था. इसकी सूचना के बाद जेल प्रशासन और सेवर थाना द्बारा संयुक्त कार्रवाई में आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में अवैध सामग्री पहुंचाने के मामले में कुछ दिनों पहले एक अधिवक्ता और एक शार्प शूटर की पत्नी को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच अब भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details