राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: चोरी की बाइक पर रिवॉल्वर लेकर घूम रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा - भरतपुर में आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर में जिला स्पेशल टीम और सेवर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर स्थित लुधावई टोल प्लाजा के पास कार्रवाई कर चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा और जयपुर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

bharatpur news,  बदमाश गिरफ्तार
भरतपुर में 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2021, 2:21 PM IST

भरतपुर.जिला स्पेशल टीम और सेवर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर स्थित लुधावई टोल प्लाजा के पास कार्रवाई कर चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध रिवाल्वर और तीन कारतूस जब्त किए हैं. पकड़े गए आरोपी गैंग के कई जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पढ़ें:जालोरः शराब दुखांतिका के बाद प्रशासन सतर्क, हथकढ़ शराब के खिलाफ ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार देर रात को टीम को लुधावई टोल प्लाजा के पास संदिग्ध हालत में 3 लोगों के घूमने की सूचना मिली. एएसआई मंगतूराम के नेतृत्व में टीम ने लुधावई पुल के पास से एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकवाया. जांच करने पर उनके पास चोरी की बाइक और एक 32 बोर रिवाल्वर और 3 जिन्दा कारतूस मिले. इस पर आरोपी बन्टी पुत्र जगवीर सिंह, सौरभ पुत्र कमलसिंह जाट निवासी छौंकरवाडा कलां थाना भुसावर और राहुल पुत्र पूरनसिंह जाट निवासी हींगोटा थाना भुसावर को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गैंग के रूप में भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा और जयपुर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों के कब्जे से चोरी अन्य बाइक मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details