राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामविलास गुर्जर डकैत गैंग के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 2 साल से चल रहे थे फरार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर की गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने रामविलास गुर्जर डकैत गैंग के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनको पुलिस ने शनिवार को विशिष्ट न्यायाधीश डकैती प्रभावित क्षेत्र में पेश कर रिमांड पर लिया है. ये ईनामी बदमाश दो साल से फरार चल रहे थे.

crooks arrested in Garhi Bajna, dacoits arrested in Bharatpur
रामविलास गुर्जर डकैत गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2020, 10:16 PM IST

भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने दो वर्ष से फरार रामविलास गुर्जर डकैत गैंग के 2 इनामी सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनको शनिवार को पुलिस ने विशिष्ट न्यायाधीश डकैती प्रभावित क्षेत्र में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है.

रामविलास गुर्जर डकैत गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने 3000 रुपये के ईनामी डकैत सहित 2 डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जो दो वर्षों से फरार चल रहे थे, लेकिन दो साल बाद ये डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गए और शनिवार को पुलिस ने उनको जिला डकैती न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. जिससे पूछताछ कर इस गैंग के अन्य साथियों और वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके.

गिरफ्तार डकैतों की पहचान राकेश गुर्जर और बंटी गुर्जर निवासी बसई डांग जिला धौलपुर के रूप में हुई है. आगरा निवासी मोतीलाल कुशवाह ने वर्ष 2018 में मामला दर्ज कराया था कि करीब 6 से 7 डकैत हथियारों के बल पर 2 ट्रैक्टरों को लूट ले गए. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी.

पढ़ें-जोधपुर: एडीजे कोर्ट में बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को सुनाए गए आरोप

गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि लूट का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें करीब 6 से 7 डकैतों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से ही ये डकैत फरार चल रहे थे. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details