भरतपुर. बीते सोमवार को दोपहर में दो बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद उसके परिजनों से 10 लाख की राशि फिरौती के रूप में मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को बताई. पुलिस ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाशों के कब्जे से युवक को भी छुड़ा लिया गया है.
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर में शहर के रंजीत नगर निवासी देवेश शर्मा जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है. वह कल ऑफिस के काम से अपनी गाड़ी को लेकर करौली के लिए निकला था. लेकिन, उसके निकलने के कुछ घंटों बाद देवेश के परिजनों के पास किसी बदमाश का फोन आया और उसने कहा कि आपका बेटे का अपहरण हो चुका है और उसे छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए तैयार रखें.