राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के होटल में चल रहा IPL पर सट्टे का खेल, छापामार कार्रवाई में 5 सटोरिये गिरफ्तार

भरतपुर की अटलबंद थाना पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए होटल में सट्टा लगे रहे 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ सामान भी जब्त किया है.

online cricket betting, cricket betting in Bharatpur
IPL सट्टेबाजी में 5 आरोपियों गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 5:41 PM IST

भरतपुर.जिले भरतपुर की अटलबन्द थाना पुलिस ने शहर के एक निजी होटल में छापा मार 5 युवकों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है. अटलबन्द थानाधिकारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ युवक होटल में कमरा लेकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. जिसके बाद थाने का जाप्ता होटल में पहुंचा और छापेमारी की. इस दौरान मौके से 4 आरोपी भागने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले का खुलासा किया.

IPL सट्टेबाजी में 5 आरोपियों गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि शहर के शालीमार होटल के एक कमरे में करीब 9 युवक सट्टा खेल रहे थे. कमरे में बैठे युवक मैच पर सट्टा लगाने के लिए मोबाइल और टैबलेट के जरिए काफी लोगों से संपर्क बनाए हुए थे, लेकिन जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को लगी, तभी पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दी. पुलिस के आने की खबर पाकर उसमें से 4 आरोपी पीछे के गेट से भागने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से एक LED, दो टैबलेट, 5 स्मार्टफोन, 2 कीपैड मोबाइल, 1 पॉवर बैंक, 1 सट्टा के हिसाब रजिस्टर को जब्त किया गया है.

पढ़ें-ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत अब तक 99 हथियार तस्करों को दबोचा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस टीमों पर सट्टा लगा रहे थे. होटल में मैच पर सट्टा खेलने के लिए होटल संचालक 2000 रुपये प्रति घंटा कमरा देता था. उसके एवज में वह कमरे के लिए किसी का भी आईडी कार्ड नहीं लेता था. आरोपियों ने बताया कि जिन लोगों को सट्टा खेलना नहीं आता, वह उन लोगों को फंसाते हैं और उनसे पैसे लेकर उन्हीं के नामों से सट्टा लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details