भरतपुर.शहर में शुक्रवार की रात को एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में मोटर साइकिल चला रहा था. वह इतने नशे में था कि वह अपनी मोटर साइकिल चलाने में भी असमर्थ था. तभी उसकी शराब के नशे की हालत देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और उसका वीडियो बनाने लगे. जिसे देख शराबी पुलिसकर्मी ने अपना चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट नहीं उतरने दिया.
शराब की नशे में धुत पुलिस कर्मी का लोगों ने वीडियो बनाया शराबी पुलिसकर्मी ने वहां से भागने की भी कोशिश की मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया और मोटर साइकिल की चाबी गाड़ी से निकाल ली. जिसके बाद वह पैदल ही भागने की कोशिश करता रहा लेकिन नशे के कारण वह भाग भी नहीं सका.
यह भी पढ़ें- मानवता शर्मसारः शादी में आई भांजी का मौसी ने कर दिया 80 हजार में सौदा...तीन बार हुई युवती की खरीद फरोख्त
इस दौरान वीडियो बना रहे लोग कहते हुए नजर आए कि पुलिस कर्मी आम लोगों के दिन भर चालान काटते है, लेकिन आज पुलिस कर्मी खुद ही शराब के नशे में मोटर साइकिल नहीं चला पा रहा है. तो इसका भी चालान कटना चाहिए. बाद में वह पुलिस कर्मी लड़खड़ाते हुए कहीं दूर निकल गया.
हालांकि इसकी सूचना लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दे दिया गया. जिसके बाद पुलिस आई और मोटर साइकिल को ले गई. बताया जा रहा है कि शराबी पुलिसकर्मी की पहचान भी नहीं हो सकी है. आज कार्यालय खुलने के बाद ही पता चल सकेगा कि शराबी पुलिस कर्मी का नाम किया है और कहां तैनात है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: गांव में 20 दिन से नहीं है बिजली...ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि यह मामला मथुरा गेट थाना इलाके में मोरी चार बाग का है. जहां रात को एक शराबी पुलिस कर्मी मोटर साइकिल चला रहा था. मगर नशे की बजह से वह गाड़ी चलाने में असमर्थ था. साथ ही पैदल भी नहीं चल पा रहा था.