भरतपुर. जिले के कई गांवों में हजारों सालों से पान की खेती की जा रही है. यहां के पान की ख्याति इस बात से पता चलती है कि मुगल सम्राट अकबर भी यहां के पान के बहुत शौकिन थे. यहां से रोज आगरा दरबार में पान भेजा जाता था. कहा जाता है कि अकबर ने पान की खेती करने वाले किसानों से मुलाकात भी की थी. जानकारी के मुताबिक पान की खेती सिर्फ तमोली जाति के लोग ही करते आ रहे हैं. और आज भी कर रहे हैं.
किसानों ने बताया कि पान का पौधा मार्च महीने में रोपा जाता है. अक्टूबर, नवंबर तक बेल करीब 7 फीट तक ऊंची हो जाती है. जिसमें करीब 45 पान के पत्ते लगते हैं. पान की खेती के लिए दूध, दही, बेसन और पानी से खाद तैयार किया जाता है. जिससे पान स्वादिष्ट होता है. किसानों ने बताया कि पहली पौध तैयार होने में करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत आती है. एक बार तैयार फसल करीब 3 से 4 वर्ष तक चलती है. जिससे हर साल एक से डेढ़ लाख रुपये आमदनी होती है.