भरतपुर.सरसों तेल उत्पादन में देश के सबसे अग्रणी जिले भरतपुर में इन दिनों तेल मिलों को (Bharatpur oil mills facing crisis) संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस बार किसान सरसों की फसल मंडियों में लेकर नहीं पहुंच रहा, जिसके चलते जिले की करीब 80% तेल मिलें बंद पड़ गई हैं. इतना ही नहीं तेल मिल बंद होने से करीब 8 हजार से अधिक लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. हालात ये हैं कि यदि जल्द ही मंडियों में सरसों की आवक नहीं बढ़ी तो बाकी के 20% तेल मिलों में भी उत्पादन ठप पड़ जाएगा.
इसलिए किसान ने रोकी सरसों :तेल मिल व्यवसाई अमित गोयल ने बताया कि गत वर्ष किसान (Bharatpur oil mills closed) को मंडी में सरसों के 8300 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिले थे. लेकिन इस बार मुश्किल से 6100 रुपए का भाव मिल पा रहा है. यानी गत वर्ष की तुलना में किसान को 2200 रुपए तक कम भाव मिल रहा है. ऐसे में किसानों ने भाव कम मिलने की वजह से सरसों को स्टॉक कर लिया है.
80% तेल मिल बंद :व्यवसाई अमित ने बताया कि मंडी में सरसों की आवक नहीं होने से तेल मिलों को कच्चा माल नहीं मिल पा रहा है. पहले जहां मंडियों में हर दिन 25 से 30 हजार कट्टे सरसों हर दिन आती थीं, वहीं अब मुश्किल से 500 कट्टे सरसों आ रही हैं. जिसकी वजह से जिले की करीब 125 मिलों में से 80% यानी 95 से अधिक तेल मिल में उत्पादन ठप पड़ा है. बाकी जो तेल मिल संचालित हो रही हैं वो बाहर से सरसों लाकर उत्पादन कर रही हैं. अगर यही हाल रहा और मंडी में सरसों की आवक शुरू नहीं हुई तो बाकी तेल मिल भी बंद पड़ जाएंगी.
पढ़ें. राजस्थानः देश में सबसे सस्ता सरसों तेल भरतपुर में, विदेशी तेलों का आयात बढ़ने से गिरे दाम