भरतपुर.नगर निगम के तहत शहर के विकास के लिए ड्रोन सर्वेक्षण अभियान की शुरूआत की गई है. इस दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री ने ड्रोन उड़ाकर इस अभियान की शुरूआत की. इस अभियान को शुरू करने वाला प्रदेश का पहला शहर भरतपुर है.
मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर के विकास के लिए नगर निगम ये तत्वाधान में ड्रोन सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की जा रही है. भरतपुर ड्रेनेज की समस्या से जूझ रह है, लेकिन ड्रोन सर्वेक्षण से ड्रेनेज सिस्टम को तैयार करने में काफी सहायता मिलेगी. इस सर्वेक्षण द्वारा जनता की समस्याओं को जल्द दूर किया जा सकेगा. निगम के अधिकारी अपने कार्यालय से ही सभी समस्याओं को खुद देखकर जनता की समस्या दूर कर सकते हैं. प्रदेश में भरतपुर पहला जिला होगा, जहां ड्रोन से शहर का सर्वेक्षण होकर शहर के विकास का प्रोजेक्ट तैयार मिलेगा. शहर में जल्द ही ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू होने वाला है, जिससे जनता को गंदगी से काफी निजात मिलेगी.