भरतपुर. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लगातार जारी है. वहीं अब मंगलवार से लॉकडाउन पार्ट 4 की भी शुरुआत हो गई है. इसके चलते जहां पूरा जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं शादी समारोह से जुड़े हुए कई व्यवसायों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है. भरतपुर जिले की बात करें तो बीते 2 माह में कैटरिंग, दोना-पत्तल और रंग-पेंट के व्यवसाय को 51 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. हालात यह है की लॉकडाउन के चलते शादी नहीं होने और बिक्री बाधित होने की वजह से व्यवसायियों के गोदाम में करोड़ों रुपए का माल भरा पड़ा है. जो धूल फांक रहा है.
कैटरिंग: दो माह में 40 करोड़ का नुकसान
कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े शहर के पवन सिंघल ने बताया कि अप्रैल और मई माह में उनके पास करीब 40 शादियों में कैटरिंग के ऑर्डर थे. लेकिन महामारी के चलते सभी शादियां कैंसिल हो गई. ऐसे में उनको इस 2 महीने के दौरान ही करीब दो से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. पवन सिंघल ने बताया कि पूरे भरतपुर जिले में लॉक डाउन के चलते शादियां कैंसिल होने से कैटरिंग व्यवसाय को करीब 40 करोड़ का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं इस व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों मजदूरों को भी काम नहीं मिल पाने की वजह से घर बैठना पड़ा है.
रंग-पेंटः दो माह में 6 करोड़ का घाटा