भरतपुर. शहर में नगर निगम के 65 वार्डों का चुनाव परिणाम जारी हो गया है. 65 वार्डों में से भाजपा के 22, निर्दलीय प्रत्याशी 22, कांग्रेस के 18 और बहुजन समाज पार्टी के 3 प्रत्याशी विजयी रहे हैं.
निकाय चुनाव परिणाम सामने आते ही देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि इस बार भरतपुर में नगर निगम का बोर्ड कांग्रेस बनाएगी. उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा से हमारे कुछ प्रत्याशी कम जीते हैं. लेकिन कई निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस समर्थित हैं. वहीं उनका कहना रहा कि बहुजन समाज पार्टी के 3 विजयी पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है.
यह भी पढ़ें : मंत्री विश्वेन्द्र ने कहा- मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास शिक्षा पर है टिका, इसके बिना जीवन अधूरा