भरतपुर. घर-दफ्तर या अन्य जगहों पर पेड़-पौधे का ध्यान रखने और गार्डनिंग के लिए भरतपुर में 'रोबोट बगवान' तैयार (Robot for Gardening) किया गया है. भरतपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की (Bharatpur Government Women Polytechnic College) तीन छात्राओं ने एक ऐसा रोबोट मॉडल तैयार किया है, जो मिट्टी की नमी को भांप कर उसमें जरूरत के अनुसार पानी देगा. यानी अब पौधों की देखभाल माली नहीं, रोबोट करेगा. इससे जहां पेड़-पौधों को सही मात्रा में पानी मिल सकेगा, जिससे वे नष्ट नहीं होंगे. साथ ही पानी की बर्बादी भी कम होगी.
क्या है 'रोबोट बागवान' : राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की इलेक्ट्रिकल ब्रांच की थर्ड ईयर की छात्रा भावना सैनी, जीनू और रितु ने प्रवक्ता उपेंद्र चौधरी के निर्देशन में रोबोट बागवान तैयार किया है. प्रवक्ता उपेंद्र चौधरी ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य है कि पेड़-पौधों में जरूरत के अनुसार पानी देना. क्योंकि ये हमें पता नहीं होता है कि पेड़-पौधों को कितने पानी की आवश्यकता होती है. इसके चलते कई बार पेड़-पौधों को या तो जरूरत से कम पानी मिलता है या फिर अधिक मात्रा में दे दिया जाता है. लेकिन रोबोट बागवान मिट्टी की नमी को समझ कर उसमें सही मात्रा में पानी देगा.
24 दिन में 1500 रुपये में तैयार:उपेंद्र चौधरी ने बताया कि तीनों छात्राओं ने करीब 24 दिन की मेहनत के बाद रोबोट बागवान को तैयार किया है. इसको तैयार करने में सिर्फ 1500 रुपये खर्च हुए. हालांकि अभी रोबोट को अपडेट करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए एक अच्छी गुणवत्ता की चिप की आवश्यकता है, जो कि अभी बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध चिप का इस्तेमाल किया जा रहा है.