भरतपुर. जिले में चल रहे ग्राम पंचायतों के परसीमन को लेकर रविवार को चार युवक बिजली घर के पास बनी एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. चारों युवकों ने टंकी पर करीब 2 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. हंगामा बढ़ता देख पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के बेटे दुष्यंत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और प्रदर्शन कर रहे युवकों की मांग बताई. जिसके बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. जिसके बाद चारों युवक टंकी से नीचे उतरे.
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे युवकों ने बताया जिला प्रशासन द्बारा नेताओं के दवाव में आकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. बड़ी ग्राम पंचायतों को एक कर दिया गया है और जो जनसंख्या के आधार पर 4000 से नीचे की ग्राम पंचायत है, उनको अकेले वार्ड का दर्जा दिया गया है. जिसके खिलाफ वे कई बार जिला प्रशाशन को ज्ञापन दिया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.