राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिसीमन नहीं करने के विरोध में भरतपुर के 4 युवक चढ़ गए पानी की टंकी पर - bharatpur news

भरतपुर जिले में चल रहे ग्राम पंचायत के परिसीमन को लेकर रविवार को 4 युवक बिजली घर के पास बनी एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. चारों युवकों ने टंकी पर करीब 2 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता, SDRF की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Four youths climbed into the water tank to protest against delimitation, bharatpur news, भरतपुर न्यूज
परिसीमन नहीं करने के विरोध में चार युवक चढ़ गए पानी की टंकी पर

By

Published : Dec 1, 2019, 5:53 PM IST

भरतपुर. जिले में चल रहे ग्राम पंचायतों के परसीमन को लेकर रविवार को चार युवक बिजली घर के पास बनी एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. चारों युवकों ने टंकी पर करीब 2 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. हंगामा बढ़ता देख पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के बेटे दुष्यंत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और प्रदर्शन कर रहे युवकों की मांग बताई. जिसके बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. जिसके बाद चारों युवक टंकी से नीचे उतरे.

परिसीमन नहीं करने के विरोध में चार युवक चढ़ गए पानी की टंकी पर

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे युवकों ने बताया जिला प्रशासन द्बारा नेताओं के दवाव में आकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. बड़ी ग्राम पंचायतों को एक कर दिया गया है और जो जनसंख्या के आधार पर 4000 से नीचे की ग्राम पंचायत है, उनको अकेले वार्ड का दर्जा दिया गया है. जिसके खिलाफ वे कई बार जिला प्रशाशन को ज्ञापन दिया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.

पढ़ेंःचूरूः शहरी क्षेत्र के बीएलओ ने पंचायती राज चुनाव में ड्यूटी लगाने का विरोध

दरअसल, भरतपुर जिले में ग्राम पंचायतों का परिसीमन चल रहा है. परिसीमन के तहत कई गांव को दूसरी ग्राम पंचायतों में जोड़ दिया गया हैं और ग्राम पंचायत में ही सारे सरकारी कार्यालय होते है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को अपने कामकाज के लिए दूर जाना पड़ेगा. इसलिए ग्रामीण कई दिनों से इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details