भरतपुर. कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के हर मुख्यालय पर सामूहिक उपवास कर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं सोमवार को भरतपुर में जिला मुख्यालय के सामने बीजेपी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पूर्व विधायक विजय बंसल बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र फौजदार सहित कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि पूर्व विधायक विजय बंसल ने कहा की कांग्रेस की जब से सरकार में आई तब कोई भी नई योजना नहीं आई है, बल्कि कांग्रेस ने जो बीजेपी की योजनाएं थी वह भी बंद कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास अपनी कुर्सी को बचाने के लिए बार-बार दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे है. इसलिए वह प्रदेश के ऊपर ध्यान नही दे पा रहे.