भरतपुर.जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में गुरुवार शाम को हुई (Three killed in Bharatpur firing) फायरिंग में मारे गए तीनों मृतकों का शुक्रवार सुबह आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. वहीं, तीनों मृतकों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने घटनाक्रम को लेकर खेद जताया. साथ ही कहा कि पूरे (Post mortem of all three dead) घटनाक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाई. गांव में पुलिस बल तैनात है. उन्होंने कहा कि आजकल लोगों में सहनशक्ति खत्म हो गई, ये बहुत दुखद है. पहले गांवों में छोटे मोटे झगड़ों को पंचायत में पंच पटेल ही निपटा देते थे. थाने तक बात नहीं पहुंचती थी. अब युवा पीढ़ी में सहनशीलता खत्म हो गई. छोटी बातों पर विवाद बढ़ जाता है. भरी पंचायत की बात ठुकरा देते हैं.