राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bharatpur firing case: तीनों मृतकों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दी सांत्वना - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में हुई फायरिंग (Three killed in Bharatpur firing) में मारे गए तीनों मृतकों का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. वहीं, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी. तीनों मृतकों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Bharatpur firing case,  Post mortem of all three dead
तीनों मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम.

By

Published : Oct 14, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:24 PM IST

भरतपुर.जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में गुरुवार शाम को हुई (Three killed in Bharatpur firing) फायरिंग में मारे गए तीनों मृतकों का शुक्रवार सुबह आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. वहीं, तीनों मृतकों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने घटनाक्रम को लेकर खेद जताया. साथ ही कहा कि पूरे (Post mortem of all three dead) घटनाक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाई. गांव में पुलिस बल तैनात है. उन्होंने कहा कि आजकल लोगों में सहनशक्ति खत्म हो गई, ये बहुत दुखद है. पहले गांवों में छोटे मोटे झगड़ों को पंचायत में पंच पटेल ही निपटा देते थे. थाने तक बात नहीं पहुंचती थी. अब युवा पीढ़ी में सहनशीलता खत्म हो गई. छोटी बातों पर विवाद बढ़ जाता है. भरी पंचायत की बात ठुकरा देते हैं.

पढ़ेंः पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जिले में क्राइम को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सितंबर 2020 में जिले में 75 हत्या के मामले सामने आए. सितंबर 2021 में 74 और सितंबर 2022 में 67 मामले सामने आए. मंत्री ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. सितंबर 2020 में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने 114 कार्रवाई की. सितंबर 2021 में 156 और सितंबर 2022 में 189 कार्रवाई की गई.

गुरुवार शाम को घटना में मारे गए एक पक्ष के विजेंद्र (55) और उसके दो बेटे हेमेंद्र उर्फ हेमू (28) व किशन (24) का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद गांव पथैना में तीनों मृतकों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के गंभीर घायल धर्मेंद्र का जयपुर में उपचार जारी है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details