राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः जिला कलेक्टर ने सेटेलाइट अस्पताल का किया निरीक्षण, गैरजिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश - कलेक्टर का सेटेलाइट अस्पताल निरीक्षण

भरतपुर जिला कलेक्टर ने सेटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के गेट पर ताला लटका देख भड़क गए. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत CMHO को इस बात की जानकारी दी और कार्रवाई के निर्देश दिए.

कलेक्टर का सेटेलाइट अस्पताल निरीक्षण, Collector’s Satellite Hospital Inspection
कलेक्टर का सेटेलाइट अस्पताल निरीक्षण

By

Published : Mar 23, 2021, 7:01 AM IST

भरतपुर.शहर में सोमवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एक्शन में नजर आए. जहां जिला कलेक्टर अचानक भरतपुर के बीचों बीच स्थित सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के गेट पर ताला लगा देख भड़क गए. बता दें कि सेटेलाइट अस्पताल में वैक्सीन सेंटर चल रहा है, उसके बावजूद भी अस्पताल पर ताला लगा हुआ था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत CMHO को इस बात की जानकारी दी और कार्रवाई के निर्देश दिए.

कलेक्टर का सेटेलाइट अस्पताल निरीक्षण

इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कुछ दिनों पहले पता लगा कि सेटेलाइट हॉस्पिटल को कोरोना वेक्सीन सेंटर बनाया गया है, जिसके बाद आज हॉस्पिटल का दौरा किया गया. इस निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त सहित वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे, लेकिन हॉस्पिटल में 03 बजे से पहले ही ताला लगा दिया गया.

पढ़ें-उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में वेक्सीनेशन जैसे कार्य में अस्पताल स्टाफ की ओर से घोर लापरवाही बरती है और सरकार की कोविड वेक्सीनेशन स्कीम में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इंचार्ज सहित स्टाफ के खिलाफ कार्यवाई अमल में लाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details