भरतपुर.शहर में सोमवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एक्शन में नजर आए. जहां जिला कलेक्टर अचानक भरतपुर के बीचों बीच स्थित सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के गेट पर ताला लगा देख भड़क गए. बता दें कि सेटेलाइट अस्पताल में वैक्सीन सेंटर चल रहा है, उसके बावजूद भी अस्पताल पर ताला लगा हुआ था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत CMHO को इस बात की जानकारी दी और कार्रवाई के निर्देश दिए.
इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कुछ दिनों पहले पता लगा कि सेटेलाइट हॉस्पिटल को कोरोना वेक्सीन सेंटर बनाया गया है, जिसके बाद आज हॉस्पिटल का दौरा किया गया. इस निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त सहित वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे, लेकिन हॉस्पिटल में 03 बजे से पहले ही ताला लगा दिया गया.