भरतपुर.जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही आमजन भी अब सामने आने लगे हैं. शुक्रवार को शहर के एक पर्यावरणविद की पहल पर काली बगीचे के पास डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. इसी कड़ी में नगर निगम की ओर से भरतपुर के पार्कों को चिन्हित कर वहां जल्द ही पौधारोपण किया जाएगा.
जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भी आमजन से अपील की है. शुक्रवार को पर्यावरणविद बच्चू सिंह की पहल पर शहर के काली बगीची क्षेत्र में डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने आमजन से ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की है. ताकि पर्यावरण को ज्यादा स्वच्छ बनाया जा सके. शहर के काली बगीची क्षेत्र की सड़क पर स्थित डिवाइडर पर अब तक 2200 पौधे लगाए जा चुके हैं.
पढ़ेंःकांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट का नोटिस मिलने पर क्या बोले बसपा विधायक?