भरतपुर. आगामी गर्मी के मौसम में शहरवासियों को लो वोल्टेज की वजह से होने वाली परेशानी से इस बार मुक्ति दिलाने को लेकर अभी से कवायद शुरू हो गई है. शहर की बिजली व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही बीईएसएल कंपनी अब शहर के तीन जीएसएस की क्षमता बढ़ाने के साथ ही सेवर क्षेत्र में एक नया जीएसएस लगाने की तैयारी में जुट गई है. जीएसएस की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ट्रांसफार्मर खरीद लिए गए हैं, वहीं नए जीएसएस के लिए जमीन देख ली गई है.
लो वोल्टेज की समस्या से मिल सकेगी भरतपुर शहरवासियों को निजात इन जीएसएस की बढ़ेगी क्षमता
बीईएसएल के कार्यकारी अधिकारी जयंत चौधरी ने बताया कि शहर में गर्मियों के दिनों में उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में शहर के रेड क्रॉस सर्किल, रीको क्षेत्र और हीरादास जीएसएस की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इनमें रेड क्रॉस सर्किल की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 8 एमवीए, रीको जीएसएस की 13 एमवीए से बढ़ाकर 15 एमवीए और हीरादास जीएसएस की क्षमता 13 एमवीए से बढ़ाकर 15 एमवीए की जाएगी. क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुसार ट्रांसफार्मर मंगा लिए गए हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो दिसंबर तक तीनों जीएसएस की क्षमता बढ़ा दी जाएगी.
सेवर में स्थापित होगा 5 एमवीए क्षमता का जीएसएस
जयंत चौधरी ने बताया कि फिलहाल सेवर क्षेत्र में हीरादास जीएसएस से बिजली सप्लाई की जाती है. सेवर और हीरादास क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए हीरादास जीएसएस नाकाफी साबित हो रहा है. ऐसे में सेवर क्षेत्र में 5 एमवीए क्षमता का नया जीएसएस स्थापित किया जाएगा. इसके लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है.
50 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
बीईएसएल के अधिकारियों ने बताया कि सेवर क्षेत्र में 2,500 वर्ग मीटर की जमीन देख ली गई है. इस जीएसएस को स्थापित करने में करीब 4 करोड़ की लागत आएगी. इस जीएसएस के स्थापित होने से क्षेत्र के करीब 50 हजारों उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा.
पढ़ें: प्रदेश में डेंगू हो रहा बेकाबू, एंबुलेंस की हड़ताल से लोग परेशान, फिर भी चिकित्सा मंत्री को केकड़ी के अलावा कुछ नहीं दिखता : वासुदेव देवनानी
गौरतलब, है कि गर्मी के मौसम में बिजली खपत बढ़ते ही शहर के कई हिस्सों में लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो जाती है. इससे गर्मी के मौसम में घरों के कूलर और पंखे भी नहीं चल पाते है. जिससे उपभोक्ता परेशान होते हैं और आए दिन लो वोल्टेज की शिकायतें मिलती है. लेकिन अब बीईएसएल कंपनी के इस कदम से उपभोक्ताओं को इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.