भरतपुर.राजस्थान के बसुआ गांव के एक जवान की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिले के सेवर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव के रहने वाला जवान चंद्रभान छत्तीसगढ़ में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में तैनात था. चंद्रभाव का शव सोमवार को उसके पैतृक गांव पहुंचा. वहीं, जवान के परिजनों ने सीआईएसएफ अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृत जवान ने परिजनों को कई चिट्ठियां भी भेजी हैं, जिसमें उसने डिप्रेशन में होने का जिक्र किया है.
परिजनों का कहना है कि मरने से पहले चंद्रभान ने परिजनों को कई लेटर्स भेजे थे. जिसमें उसने बताया था कि अधिकारी उसको घर के काम पर लगा रहे हैं, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसको प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने जवान को छुट्टी देने से भी इनकार कर दिया, जिससे चंद्रभान तंग आ चुका था.
चंद्रभान ने पत्र में लिखा था कि उसे अधिकारियों ने जीते जी मार दिया है. जवान ने चिट्ठी में लिखा है कि वह देश की सेवा करने के लिए सीआईएसएफ में भर्ती हुआ, लेकिन उससे घरेलु काम करवाया जा रहा था. जहां उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.