राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: भरतपुर सर्किट हाउस सीज, न्यायाधीश और कर्मचारी आये पॉजिटिव - भरतपुर में कोरोना केस

सिटी मजिस्ट्रेट केके गोयल ने बताया की जिले में कोरोना माहमारी बढ़ती जा रही है. इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो कोरोना गाइडलाइन की पालना करें व जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. प्रशासन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा सर्किट हाउस में ठहरने वाले तीन न्यायाधीश और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सर्किट हाउस की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

bharatpur news,  rajasthan news
भरतपुर सर्किट हाउस सीज, न्यायाधीश और कर्मचारी आये पॉजिटिव

By

Published : Apr 13, 2021, 4:03 PM IST

भरतपुर.प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते प्रशासन लगातार कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्ती बरत रहा है. भरतपुर में भी पिछले दिनों से केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन सब्जी मंडी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई. आज सुबह सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ नजर आई जो बिना मास्क लगाये थी.

पढे़ं:Corona Update: राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, टूटे सारे रिकॉर्ड, 5771 नए मामले आये सामने, 25 की मौत

सिटी मजिस्ट्रेट केके गोयल ने बताया की जिले में कोरोना माहमारी बढ़ती जा रही है. इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो कोरोना गाइडलाइन की पालना करें व जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. प्रशासन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा सर्किट हाउस में ठहरने वाले तीन न्यायाधीश और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सर्किट हाउस की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

भरतपुर सर्किट हाउस सीज

प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट

राजस्थान में सोमवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. रिकॉर्ड 5771 संक्रमित मरीज सामने आये हैं तो रिकॉर्ड 25 लोगों की मौत दर्ज की गयी है. वहीं जयपुर में भी सर्वाधिक 961 नए केस सामने आये. राजस्थान के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. रिकवरी रेट कम हो रहा है और एक्टिव केसों की संख्या भी रिकॉर्ड 36441 पर पहुंच गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details