भरतपुर.केंद्रीय कारागार सेवर में बंद मथुरा निवासी कैदी पंकज भारद्वाज ने जेल के अंदर से मथुरा के एक ज्वेलर को फोन कर उससे 10 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर सेंट्रल जेल के अधिकारी और भरतपुर पुलिस के अधिकारियों ने जेल में तलाशी अभियान शुरू किया. साथ ही धमकी देने वाले कैदी से तीन मोबाइल जब्त किए.
जेल अधीक्षक अशोक वर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने भरतपुर पुलिस को सूचना दी थी कि सेंट्रल जेल सेवर में सजा काट रहे कैदी पंकज भारद्वाज ने मथुरा के एक ज्वेलर से 10 लाख रुपये की मांग की है. साथ ही उसको धमकी भी दी है. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जेल में कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पंकज से तीन मोबाइल और सिम जब्त किए. गुरुवार देर शाम तक करीब दो घंटे सर्च अभियान चलाया गया.