भरतपुर.राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य के सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर को नियंत्रित किया गया. बुधवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आगरा बॉर्डर का जायजा लिया और जिले के सभी बॉर्डर को नियंत्रित करने के निर्देश दिए.
भरतपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की सीमाओं को किया गया नियंत्रित - state government orders
राज्य सरकार के निर्देश के बाद बुधवार को भरतपुर की सीमाओं को नियंत्रित कर दिया गया है. जिसके तहत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आगरा बॉर्डर का जायजा लिया. वहीं अब बिना पास के राज्य में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. जिसकी निगरानी के लिए सभी बॉर्डर्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी बॉर्डर को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि कोई भी दूसरे राज्य का व्यक्ति बिना अनुमति जिले में प्रवेश न कर सके. अब कोई भी व्यक्ति बिना कलेक्टर की अनुमति के न तो राज्य में आ सकता है और न ही राज्य से जा सकता है. बेवजह किसी को भी एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके लिए सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इसके अलावा बॉर्डर पर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. साथ ही सभी की एंट्री भी दर्ज की जा रही है. जिससे पता लग सके कि कितने लोग राज्य में प्रवेश कर रहे हैं और कितने लोग राज्य से बाहर जा रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों में अचानक से इजाफा हुआ था. जिसका कारण बिना अनुमति बाहर से आने जाने वाले लोगों को माना जा सकता है. अब तक ज्यातर संक्रमण बाहर से आने वाले व्यक्तियों की वजह से फैला है. राज्य सरकार के इस कदम के बाद हो सकता है, कोरोना के मरीजों पर रोक लगेगी और संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा.