भरतपुर.बर्डिंग वीक के तहत शनिवार को भरतपुर सहित 200 देशों के पक्षी प्रेमियों ने बर्ड वॉचिंग की. करीब 9 घंटे तक (Bharatpur birding week) चली बर्ड वॉचिंग के दौरान सभी में भारत में सर्वाधिक 512 प्रजाति के पक्षी नजर आए. इनमें भी भरतपुर क्षेत्र में 257 प्रजाति के पक्षी चिह्नित किए गए. हालांकि मौसम खराब होने की वजह से पक्षी प्रेमी पूरी एकाग्रता के साथ बर्ड वॉचिंग नहीं कर पाए. लेकिन यह आंकड़ा कल शाम तक और बढ़ने की उम्मीद है.
आयोजक विष्णु सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय बर्डिंग वीक के दूसरे दिन शनिवार सुबह भरतपुर की 24 टीमों में 213 पक्षी प्रेमी, नेचर गाइड (Bird Watching in Bharatpur) और विद्यार्थी बर्ड वाचिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना हुए. सुबह करीब 7.30 बजे से शाम करीब 5 बजे तक सभी टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में पक्षियों की प्रजातियों की गणना की और उनका ऑनलाइन डेटा अपलोड किया. सभी टीमों को सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य द्वार से रवाना किया गया. इनमें से 20 टीमों ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के अलग-अलग ब्लॉक में बर्ड वॉचिंग की. वहीं अन्य टीमें रूपवास, धौलपुर, रारह, संतरूक, कुम्हेर, मलाह आदि क्षेत्रों में पक्षियों की गणना की.