राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के संभाग मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - Bharatpur news

गत दिनों दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए. इस संबंध में भरतपुर संभाग मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं ने सोमवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Bharatpur advocates oppose,भरतपुर अधिवक्ताओं का विरोध

By

Published : Nov 4, 2019, 7:42 PM IST

भरतपुर.दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को भरतपुर संभाग मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का वहिष्कार कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी की बार काउंसिल के निर्देश के अनुसार सभी अधिवक्ता आगे आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.

भरतपुर में अधिवक्ताओं का विरोध

पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार

वहीं अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई है. उसके खिलाफ पूरे देश के अधिवक्ता लामबंद हैं. साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details