राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप - Bharatpur News

भरतपुर एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए RBM जिला अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ऑपरेशन करने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी.

RBM District Hospital, Bharatpur ACB action
RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर

By

Published : Aug 7, 2021, 10:38 AM IST

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम (RBM) जिला अस्पताल में शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने डॉक्टर अनिल गुप्ता को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी डॉक्टर ने यह रिश्वत परिवादी से ऑपरेशन करने की एवज में मांगी थी. आरोपी डॉक्टर पूर्व में भी रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो चुका है.

पढ़ें- पैंगोलिन का सौदा कर रहे तीन तस्करों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

शनिवार को एसीबी ने आरबीएम जिला अस्पताल में कार्रवाई करते हुए सर्जरी विभाग के डॉक्टर अनिल गुप्ता को ऑपरेशन करने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. डॉक्टर ने परिवादी से पाइल्स का ऑपरेशन करने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

डॉक्टर की ओर से रिश्वत मांगे जाने पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की. एसीबी टीम ने शिकायत की पुष्टि की. डॉक्टर ने एक दिन पहले परिवादी से 1 हजार की रिश्वत राशि ले ली और शनिवार को ऑपरेशन करने से पहले परिवादी से 2 हजार की रिश्वत ली. एसीबी टीम ने डॉ. अनिल गुप्ता को अस्पताल में ही रंगे हाथों पकड़ लिया. कुछ वर्ष पूर्व भी डॉक्टर अनिल गुप्ता ऑपरेशन करने की एवज में रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो चुके थे. फिलहाल, एसीबी की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details