राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः नदबई से अपहरण हुई महिला भकटते हुए पहुंची थाने, पुलिस ने घर पहुंचाया - Bharatpur woman kidnapping case

भरतपुर के नदबई से 23 नवम्बर को एक महिला के अपहरण का मामला समाने आया है, जिसमें महिला के गांव के ही युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण कर लिया. जो दो दिन बाद भकटते हुए महिला थाने पर पहुंची. जिसके बाद महिला थाने के पुलिसकर्मियों ने नदबई थाने से सम्पर्क कर उसे नदबई भेज दिया.

भरतपुर नदबई अपहरण मामला Bharatpur news

By

Published : Nov 25, 2019, 10:20 PM IST

भरतपुर.जिले के नदबई क्षेत्र के गांव बहरामदा में 23 नवम्बर की शाम को एक महिला का गांव में रहने वाले युवक ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद महिला के पति ने नदबई थाने में इस मामला की रिपोर्ट दर्ज करवाई. दो दिन बाद महिला बदमाशों चुंगल से निकल कर महिला थाने पर पहुंची. जिसके बाद महिला थाने के पुलिसकर्मियों ने नदबई थाने से सम्पर्क कर उसे नदबई भेज दिया.

अपहरण हुई महिला भकटते हुए पहुंची महिला थाने

पुलिस ने बताया कि शनिवार को महिला घर पर अकेली थी और बहरामदा गांव का ही रहने वाला राहुल नाम का युवक महिला के घर आया. जिसके बाद उसने महिला को प्रसाद में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया. प्रसाद खाते ही महिला बेहोश हो गई और राहुल महिला को बहरामदा गांव से पानीपत ले गया. महिला को एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं महिला होश में आते ही शोर मचाने लगी.

यह भी पढे़ं : आवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1010 फ्लैट, अब सीलबंद नीलामी से बेचे जायेंगे मकान

जिसके बाद किडनैपर राहुल ने महिला को एक गाड़ी में बैठा कर भरतपुर इलाके में छोड़ कर फरार हो गया.अपहरण हुई महिला भटकती हुई महिला थाने पर पहुंची और आपबीती बताई जिसके बाद महिला थाने के पुलिसकर्मियों ने नदबई थाने से सम्पर्क किया और उसे नदबई भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और किडनैपर की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details