भरतपुर. जिले के पहरसर गांव का पाकिस्तान से खास रिश्ता है. इस गांव में एक ऐसी हवेली है जिसे देखकर आज भी गांव के लोगों को पाकिस्तान के पूर्व शासक भुट्टो परिवार के पुरखों की याद आती है. पाकिस्तान की राजनीति और सरकार में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भुट्टो परिवार के पुरखे कभी इसी गांव में रहा करते थे. वक्त की मार से भारत और पाकिस्तान बंटवारे जरूर हो गए, लेकिन अपनी पुरखों की जमीन छोड़कर पाकिस्तान को अपनी रिहाइश बनाने वाले भुट्टो परिवार की दरियादिली के किस्से आज भी पहरसर गांव के हर लोगों की जुबान पर है.
पढ़ें - अजमेर का यह परिवार 46 सालों से बकरा पालकर देता आ रहा है कुर्बानी
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है, लेकिन पाकिस्तान की सियासत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भुट्टो परिवार का संबंध राजस्थान के भरतपुर से रहा है. पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रही बेनजीर भुट्टो व प्रधानमंत्री रहे उनके पिता जुल्फिकार अली भुट्टो और उनके पूर्वज भरतपुर जिले के पहरसर गांव के निवासी थे.
बता दें कि1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भुट्टो परिवार पहरसर गांव से पाकिस्तान चले गए और वहां जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1967 में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की स्थापना की. पार्टी की स्थापना के कुछ वर्ष बाद पार्टी सत्ता में आई और जुल्फिकार अली भुट्टो प्रधानमंत्री बने. बाद में उनकी पुत्री बेनजीर भुट्टो भी पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी.
पढ़ें -ये बात दिल में चुभ गई, तभी सोचा कुछ करके दिखाना है...अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे दृष्टिबाधित छात्र का दर्द
बेनजीर भुट्टो के पूर्वजों की हवेली भरतपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 से सटे हुए पहरसर गांव में स्थित है. भुट्टो परिवार भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले यहां रहते थे और आज भी उनकी हवेली वहीं मौजूद है. उनकी हवेली में अभी तक कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि बंटवारे के बाद यह हवेली सरकार ने भरतपुर के अंतिम महाराजा सवाई बृजेन्द्र सिंह को सौंप दी थी, बाद में महाराजा ने इस हवेली को एक निजी कंपनी को बेच दिया.