भरतपुर. जिले के बयाना सीओ के गनमैन ने शनिवार रात को वीरमपुरा टोल प्लाजा पर शराब के नशे में उत्पात मचा दिया. साथ ही सरकारी पिस्टल से हवाई फायर भी किए, जिसके बाद गनमैन को निलंबित कर दिया गया है.
भरतपुर: बयाना सीओ के गनमैन ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, निलंबित
बयाना सीओ के गनमैन ने शनिवार रात को शराब के नशे में उत्पात मचाया. साथ ही वीरमपुरा टोल प्लाजा पर हवाई फायर भी किया. मामले में गनमैन को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सीओ बयाना तीन दिन के अवकाश पर जयपुर गए थे. इस दौरान शनिवार को शाम उनके गनमैन ने पहले तो शराब पी ली और उसके बाद नशे की हालत में ही बाइक से भरतपुर की तरफ रवाना हो गया. रास्ते में गनमैन वीरमपुरा टोल प्लाजा पर अपने दोस्तों के पास रुक गया. यहां से शनिवार रात करीब 12 बजे जब वो चलने लगा तो किसी दोस्त ने उस पर कमेंट कर दिया. इससे गनमैन चिढ़ गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. साथ ही सरकारी पिस्टल से 4-5 राउंड हवाई फायर कर दिए.
घटना की सूचना मिलने पर बयाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर पुलिस थाने लेकर आई. घटना की सूचना बयाना सीओ को दी गई. छुट्टी पर गए सीओ तुरंत जयपुर से बयाना के लिए रवाना हो गए और रात को ही बयाना पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को बताया, जिस पर गनमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
सीओ ने बताया कि उनकी पत्नी की तबियत खराब थी, इसलिए वो तीन दिन के अवकाश पर जयपुर गए थे. शनिवार शाम 6 बजे ही बयाना से जयपुर के लिए निकला था, लेकिन रात को गनमैन द्वारा की गई घटना की सूचना मिली. इस पर मैं जयपुर से वापस लौटा. रास्ते में दुर्घटना होने से भी मुश्किल से बचा. रात 3.45 बजे बयाना पहुंच गया. गनमैन नशे की हालत में मिला, जिस पर उसका मेडिकल कराने के साथ ही निलंबित कर दिया.