भरतपुर.ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में रविवार रात शराब के नशे में धुत बारातियों ने जमकर उत्पात मचाया. बारातियों ने पहले तो यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट की. जब जीआरपी के जवान उन्हें समझाने पहुंचे, तो जवानों को बंधक बनाकर हथियार छीन लिए और मारपीट कर उन्हें भी चलती ट्रेन से फैंकने की कोशिश की. मामले में जीआरपी ने पुलिस के सहयोग से दस बारातियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार आगरा से ट्रेन में अहमदाबाद से आगरा आई एक बारात के लोग चढ़े. इनमें से कुछ बारातियों ने शराब पी रखी थी. ट्रेन के डी-कोच में दिहौली (धौलपुर) निवासी माखनसिंह लोधी और अजनोदा बसैया मुरैना निवासी धर्मवीर लोधी अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. बारातियों ने माखनसिंह और धर्मवीर के साथ मारपीट की और माखन की जेब से पर्स छीन लिया, जिसमें 2 हजार रुपए की नकदी थी. जब उन लोगों ने विरोध किया, तो बारातियों ने माखन सिंह को चलती ट्रेन से फेंकने की कोशिश की, उसने भागकर जान बचाई.
यह भी पढ़ें-'नैना' ने नम आंखों से कहा- दिल्ली में होती जीवित न रही पाती, राजस्थान में मिली दूसरी जिंदगी
इसी दौरान ट्रेन के भरतपुर स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी थाने से कांस्टेबल बलवीर सिंह और राजपाल सवार हुए. जब वे एसी कोच में पहुंचे तो माखन सिंह ने उन्हें घटना की जानकारी दी. दोनों कांस्टेबल माखन सिंह को लेकर डी-कोच में पहुंचे, जहां कुछ बाराती नशे में धुत मिले. जवानों ने उन्हें समझाना चाहा, तो बारातियों ने दोनों कांस्टेबलों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. राइफल और कारतूस आदि छीन लिया, वर्दी फाड़ दी और उन्हें बंधक बना लिया. दोनों जवानों को चलती ट्रेन से फेंकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन में मौजूद अन्य सवारियों ने जैसे-तैसे उन्हें बचाया. वहीं तलछेरा रेलवे स्टेशन पर चैन पुलिंग के दौरान जब ट्रेन रुकी तो वहां पहुंचे गार्ड ने बारातियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इस पर पुलिस एवं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई.
ट्रेन को खेडली स्टेशन पर रोक लिया गया. वहां पहले से ही तैनात आरपीएफ, जीआरपी के जवान एवं स्थानीय पुलिस ने बंधक बनाए हुए जीआरपी के जवानों को नशे में धुत बारातियों से छुड़वाया. उनके हथियार वापस दिलाए और साथ ही उनमें से 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया
ये बाराती किए गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी जाखलौन ललितपुर यूपी निवासी बृजेश राठौर पुत्र भगतराम राठौर, खनेता एंडोरी भिंड निवासी हरेंद्र सिंह तौमर पुत्र गंगासिंह ठाकुर, सौराई नगर वासना अहमदाबाद निवासी बसंत पुत्र मंगलसिंह महावर, धर्मेंद्र सिंह पुत्र मंगलसिंह कोली, भरत पुत्र जयंतीबाई हरिजन, हेमंत पुत्र बाबूभाई हरिजन, विपुल पुत्र बसंत भाई कोली, देव पुत्र बसंत भाई कोली, लोहामंडी आगरा निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र बच्चूसिंह कोली एवं कुनाल पुत्र जितेंद्र भाई शर्मा हैं.