राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर से राम मंदिर निर्माण के लिए जाने वाले गुलाबी पत्थर पर रोक, 25 ट्रक जब्त - Ban on pink stone in Bharatpur

भरतपुर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जाने वाले गुलाबी पत्थर के खनन पर रोक लगा दी गई है. राजस्थान पुलिस, भरतपुर जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 25 ट्रक जब्त किए गए हैं. वहीं, इलाके की सभी पहाड़ियों पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है, जिससे अवैध खनन पर रोक लग सके.

Ban on pink stone in Bharatpur,  Bharatpur News
गुलाबी पत्थर पर रोक

By

Published : Sep 9, 2020, 4:32 PM IST

भरतपुर. अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी होने जा रही है. कई वर्षों से बंशी पहाड़पुर से गुलाबी पत्थर राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहा है, लेकिन इसपर अब रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस पहाड़ में खनन करने के लिए सरकार की तरफ से फिलहाल किसी को कोई स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है. इसी वजह से प्रशासन ने यहां होने वाले अवैध खनन पर रोक लगा दी है.

गुलाबी पत्थर पर रोक

जानकारी के अनुसार विगत दिनों प्रशासन, पुलिस और वन विभागों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यहां होने वाले अवैध खनन पर रोक लगा दी है. साथ ही पत्थरों को ले जा रहे 25 ट्रकों को जब्त कर लिया था. वहीं, जब प्रशासन की ओर से बंशी पहाड़पुर में होने वाले अवैध खनन पर रोक लगा दी गई है तो उसके बाद राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहे पत्थर को भी अयोध्या नहीं भेजा जा सकेगा.

पढ़ें-डूंगरपुर के मूर्तिकार तराशेंगे राम मंदिर के लिए पत्थर, स्तंभों पर उकेरेंगे कलाकृतियां

पहाड़ियों पर रखी जा रही निगरानी...

अवैध खनन के खिलाफ की गयी कार्रवाई में जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला वन अधिकारी मोहित गुप्ता मौजूद रहे. साथ ही पूरे इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके की सभी पहाड़ियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिससे अवैध खनन को रोककर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

बंशी पहाड़पुर हमेशा से चर्चों में रहा है...

बता दें कि बयाना उपखंड का बंशी पहाड़पुर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है क्योंकि बंशी पहाड़पुर से पत्थर अयोध्या के लिए कई वर्षों से लगातार जा रहा है. आज भी यहां से पत्थर अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहा है, लेकिन इसी बीच संभागीय आयुक्त प्रेम चंद बेरवाल ने चारों जिलों के वन, खनिज और पुलिस अधिकारीयों की बैठक लेकर अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने और कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे.

यहां का पत्थर मजबूत और सुंदर होता है...

दरअसल, बंशी पहाड़पुर की पहाड़ियों से निकलने वाला पत्थर बेहद मजबूत और सुंदर होता है. इस पत्थर में हजारों सालों तक कोई क्षति नहीं होती है, साथ ही पानी के साथ उसमें और ज्यादा निखार आता है. यहां के पत्थर से लाल किला सहित देश के अनेकों ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण कराया गया है. इसलिए यहां से पत्थर लगातार कई वर्षों से अयोध्या के लिए राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से कोई लीज स्वीकृत नहीं की गई है और वहां स्थानीय ठेकेदार अवैध रूप से खनन कर रहे हैं और अयोध्या के लिए पत्थर भेज रहे हैं.

किसी को भी खनन की स्वीकृति नहीं है...

मामले को लेकर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि बंशी पहाड़पुर इलाके में किसी व्यक्ति को खनन की स्वीकृति नहीं है, फिर भी वहां अवैध खनन हो रहा है. इसलिए पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. कार्रवाई में पत्थर ले जाते हुए बड़े ट्रकों को जप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details