भरतपुर.शहर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने किया रवाना किया. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वाले लोगों की मौत को देखते हुए राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया है. लोग सावधानीपूर्वक और नियमानुसार वाहन चलाएं इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरे प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा माह शुरू किया गया है.
सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग की ओर से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. भरतपुर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए शपथ दिलवाई गई और जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यलय से एक रथ को रवाना किया गया.