भरतपुर.जिले के उच्चैन कस्बा में जमीनी विवाद के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला का मामला (Attack on Police in Bharatpur) सामने आया है. शुक्रवार को पुलिस कछवाया मोहल्ला में आरोपी को पकड़ने गई और आरोपी को गाड़ी में बैठा लिया. इसी बीच आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी से आरोपी को छुड़ा ले गए. हमले में 6 से अधिक पुलिसकर्मियों को चोटें आई है.
जानकारी के बाद हमला के बाद कुछ पुलिसकर्मियों को उच्चैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार सुबह पुलिस कछवाया मोहल्ला निवासी आरोपी बंटी को पकड़ने के लिए गई. यहां पुलिस ने आरोपी को घर से उठाकर गाड़ी में बैठा लिया. आरोपी को जैसे ही पुलिस पकड़ कर ले जाने लगी तभी परिजनों ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और पुलिस से आरोपी को छुड़ा कर ले गए.