भरतपुर. जिले के मुख्य डाकघर के सहायक अधीक्षक कर्पूरचंद्र वर्मा को एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी सहायक अधीक्षक कर्पूरचंद्र वर्मा ने मुख्य डाकघर के ही ओवरसियर-प्रथम करतार सिंह कटारा से उनकी विभागीय जांच बंद कराने और अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होने देने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोपी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके घर से ट्रैप किया गया है.
भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि मुख्य डाकघर के सहायक अधीक्षक कर्पूर चंद्र वर्मा पुत्र वीर सिंह को उसके दीनदयाल नगर स्थित घर से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी कर्पूर चंद्र वर्मा ने मुख्य डाकघर भरतपुर में ओवरसियर प्रथम के पद पर कार्यरत करतार सिंह कटारा पुत्र मवासी राम से परिवादी के विरुद्ध दर्ज दुर्व्यवहार संबंधी विभागीय जांच को बंद करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.