राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के प्रोफेसर ने कैनवास पर उतारी 'लॉकडाउन' सीरीज, जानिए क्या है खास...

हाथों में पेंट ब्रश लिए ये शख्स महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. जिन्होंने लॉकडाउन शीर्षक की एक सीरीज बनाई है. जिसमें कोरोना वायरस के बचाव के उपायों को कैनवास पर उतारा गया है.

असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा, Assistant Professor Rajendra Meena, bharatpur Rajendra Meena paintings, corona virus paintings, कोरोना वायरस की पेंटिंग, राजेंद्र मीणा की पेंटिंग
लॉकडाउन में प्रोफेसर पेंटिंग से पढ़ा रहे जागरूकता का पाठ

By

Published : May 2, 2020, 4:51 PM IST

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने अनूठी पहल की है. लॉकडाउन में विश्वविद्यालय की छुट्टियां हैं, इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर अपने घर पर ही रहकर लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग सीरीज तैयार करने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन में प्रोफेसर पेंटिंग से पढ़ा रहे जागरूकता का पाठ

प्रोफेसर ने हाल ही में 'लॉकडाउन' शीर्षक से तीन पेंटिंग की सीरीज तैयार की है. तीनों पेंटिंग में उन्होंने लोगों को संक्रमण से बचाव के अलग-अलग तरीके बताए हैं और अलग-अलग मैसेज दिए हैं. विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने ईटीवी भारत के साथ अपनी यह तीनों पेंटिंग साझा की है.

असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने बताते हैं कि यह सभी पेंटिंग एक्रिलिक कलर से कैनवास पर तैयार की गई हैं. प्रोफेसर ने कहा कि पेंटिंग सीरीज तैयार करने का उद्देश्य मेरा उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ ही समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने और घर पर रहने का संदेश देना है. तीनों पेंटिंग के अलग-अलग शीर्षक भी दिए गए हैं (1- स्टेशन पर, 2- ऑन द वे, 3- स्टे एट होम).

स्टेशन पर

स्टेशन पर :इस पेंटिंग में लॉकडाउन के दौरान स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए लोगों का चित्र उकेरा गया है. इसमें मास्क पहने हुए लोगों को स्वस्थ और बिना मास्क वाले लोगों को अस्वस्थ दिखाया गया है. बैग के लॉक लगाया गया है, जिससे संदेश दिया गया है कि लोग कहीं नहीं जाएं. जो लोग जहां हैं वहीं रहें.

इसके अलावा चिड़िया को मास्क लेकर उड़ाते हुए दिखाया है. बैंच के नीचे बैठे श्वान के मास्क नहीं है, जिसके माध्यम से मैसेज दिया गया है कि यह बीमारी इंसान से इंसान में ही फैलता है.

ऑन द वे

ऑन द वे :इस पेंटिंग में आगरा-अजमेर ट्रैन में बैठे लोगों को दिखाया गया है. इस पेंटिंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का संदेश दिया है.

स्टे एट होम

स्टे एट होम : इस पेंटिंग में लॉकडाउन में घर पर रह रहे लोगों को दर्शाया है. इसमें दिखाया है कि लॉकडाउन की पालना करने वाले लोग किस तरह से खुश और सुरक्षित हैं.

ऑनलाइन एग्जीबिशन में पेंटिंग शामिल

असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा बताते हैं कि फिलहाल राजस्थान ललित अकादमी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेंटिंग एग्जीबिशन लगी हुई है. उसमें लॉकडाउन सीरीज की एक पेंटिंग शामिल की गई है. उस एग्जीबिशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी फेसबुक पर शेयर किया है.

सीरीज की लगाना चाहते हैं सोलो एग्जीबिशन

असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा अपनी लॉकडाउन सीरीज की राजस्थान या राजस्थान के बाहर एक सोलो एग्जीबिशन लगाना चाहते हैं. इसको लेकर सीरीज के तहत और भी पेंटिंग तैयार कर रहे हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने बताया कि लॉकडाउन में यूनिवर्सिटी में अभी कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को इन पेंटिंग्स को लाइव क्लासेस और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक अपलोड करके साझा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details