राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की महंगाई रैली नहीं बल्कि कोरोना लाओ रैली है - अशोक लाहोटी - ETV Bharat Rajasthan News

छठे राज्य वित्त आयोग के सदस्य अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली रैली को कोरोना लाओ रैली बताया. लाहोटी ने कहा कि गहलोत अपने आलाकमान की नजर में नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

Ashok Lahoti
अशोक लाहोटी

By

Published : Dec 7, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:00 PM IST

भरतपुर. कांग्रेस की ओर से जयपुर में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली रैली को लेकर छठे राज्य वित्त आयोग के सदस्य अशोक लाहोटी ने बड़ा बयान दिया है. लाहोटी ने कहा कि यह कांग्रेस की महंगाई रैली नहीं बल्कि कोरोना लाओ रैली है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आलाकमान की नजर में नंबर बढ़ाने के लिए यह रैली जयपुर में आयोजित कर रहे हैं. कांग्रेस देशभर के राज्यों से लाखों लोगों को रैली में बुलाकर राजस्थान में कोरोना को बुलावा दे रही है.

कांग्रेस की महंगाई रैली नहीं बल्कि कोरोना लाओ रैली है - अशोक लाहोटी

पढ़ें:Congress Mehangai Hatao Rally: CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशााना, बोले- रैली बनेगी मोदी और NDA सरकार के पतन की शुरुआत

लाहोटी ने कहा कि मुख्यमंत्री बीते दिनों 1 साल तक घर से बाहर नहीं निकले थे और अब देशभर के अन्य राज्यों से लाखों लोगों को जयपुर में रैली में बुलाकर कांग्रेस कोरोना को बुलावा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस रैली के माध्यम से कांग्रेसी सरकार खुद प्रदेश में कोरोना को फैलाने का काम करेगी. इस तरह की रैलियों के आयोजन को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.

पढ़ें:Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 220

लाहोटी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने और आलाकमान की नजर में नंबर बढ़ाने के चक्कर में ना पड़ें. बल्कि इस रैली के आयोजन के बारे में फिर से सोचें. उन्होंने कहा कि बीते दिनों भाजपा की ओर से सिर्फ एक इनडोर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सिर्फ जयपुर के लोगों ने स्वागत किया था. लेकिन कांग्रेस कई राज्यों से लाखों लोगों को बुलाकर रैली आयोजित कर रही है.

गौरतलब है कि छठे राज्य वित्त आयोग की ओर से बुधवार को पंचायती राज के प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की थी. आयोग सदस्य अशोक लाहोटी भी इस बैठक में भाग लेने के लिए भरतपुर आए हुए थे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details