भरतपुर.छात्र संघ चुनाव के परिणाम शनिवार दोपहर जारी हो गए. जिले के आरडी गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी की प्रत्याशी आशना फौजदार (RD Girls College Election Result) ने जीत दर्ज की है. महाविद्यालय में वर्ष 2015 से लगातार एबीवीपी जीतती आ रही है. वहीं इस बार एनएसयूआई की प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल नहीं भर पाई थी. आशना फौजदार की जीत की सूचना मिलते ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी खुशी सोलंकी ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.
छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी प्रत्याशी आशना फौजदार को 563 मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी खुशी सोलंकी (ABVP wins RD Girls College Election) को 466 मत मिले. ऐसे में आशना फौजदार 97 मतों से विजयी रही. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की संस्कृति शर्मा और महासचिव पद पर भी एबीवीपी की आंशिका सिंघल ने जीत हासिल की. वहीं संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय चंचल निर्विरोध रूप से विजयी रही.
एबीवीपी का गढ़ है आरडी गर्ल्स कॉलेज :भरतपुर का आरडी गर्ल्स कॉलेज छात्र राजनीति में बीते 10 साल से एबीवीपी (Ashana Fauzdar wins RD Girls College Election) का गढ़ बना हुआ है. वर्ष 2010 से 2022 की बात करें तो 11 बार छात्र संघ चुनाव हुए. 11 बार के चुनावों में 9 बार एबीवीपी की प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर विजयी रहे हैं. इतना ही नहीं वर्ष 2015 से लगातार 6 बार एबीवीपी जीतती आ रही है.