भरतपुर.जिले में मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में हथियारों से लैस कई बदमाश घुस गए और वहां कर्मियों पर जानलेवा हमला करते हुए तोड़फोड़ की. जिसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए. इसके बाद फाइनेंस कंपनी के संचालक रोहित चौधरी ने मामला थाने में दर्ज कराया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
मथुरा गेट थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के मुताबिक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें फाइनेंस कंपनी में घुसकर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और मारपीट की है जिसका मौका मुआयना किया गया है और मामला दर्ज होने के बाद अब उन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.