राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फाइनेंस कंपनी में हथियारों से लैस बदमाशों ने की फायरिंग, कंपनी के कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला - Armed miscreants firing

भरतपुर में फाइनेंस कंपनी में हथियारों से लैस बदमाशों ने फायरिंग की. साथ ही बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला भी किया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

Latest Hindi news of Bharatpur, कर्मचारियों पर जानलेवा हमला
बदमाशों ने फायनेंस कंपनी में की फायरिंग

By

Published : Feb 11, 2021, 8:39 PM IST

भरतपुर.जिले में मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में हथियारों से लैस कई बदमाश घुस गए और वहां कर्मियों पर जानलेवा हमला करते हुए तोड़फोड़ की. जिसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए. इसके बाद फाइनेंस कंपनी के संचालक रोहित चौधरी ने मामला थाने में दर्ज कराया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

बदमाशों ने फायनेंस कंपनी में की फायरिंग

मथुरा गेट थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के मुताबिक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें फाइनेंस कंपनी में घुसकर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और मारपीट की है जिसका मौका मुआयना किया गया है और मामला दर्ज होने के बाद अब उन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-अवैध शराब बेचने वाले को फिल्मी स्टाइल में उठा ले गई पुलिस, परिजनों ने अपहरण समझ लगा दिया जाम

उन्होंने बताया कि बदमाश हथियारों के साथ फाइनेंस कंपनी में घुस आए और वहां फाइनेंस कंपनी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए वहां कार्य कर रहे फाइनेंस कंपनी के मालिक और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर उनको घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. जिसकी सूचना पर आज पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति का जायजा लेकर पीड़ित पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details