भरतपुर.रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर शो में कर्मवीर तो बहुत देखे होंगे लेकिन ऐसा नहीं देखा होगा. 25 अक्टूबर को दिखाए जाने वाले रियलिटी शो में पहली बार आपको एक ऐसे कर्मवीर को देखने का मौका मिलेगा. जिसने शो के नियमों से ऊपर उठते हुए अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया.
(पार्ट-1)अपना घर के संस्थापक बीएम भारद्वाज से खास बातचीत इस शो में भरतपुर के अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज और उनकी पत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते हुए नजर आएंगे. साथ ही डॉक्टर बीएम भारद्वाज इस रियलिटी शो के ऐसे पहले प्रतिभागी होंगे जो कर्मवीर का सम्मान स्वीकार नहीं करेंगे.
पढ़ें-हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौन सा है?, शो में पूछा गया सवाल
सिर्फ 10 मिनट तक होंगे सवाल-जवाब
ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत के दौरान डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि 56 मिनट के शो के दौरान उन्होंने करीब 46 मिनट तक मानव सेवा और अपना घर आश्रम के संबंध में ही विचार रखें. इसके अलावा बाकी बचे 10 मिनट के समय के दौरान ही उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए.
स्वीकार नहीं करेंगे कर्मवीर का सम्मान
कौन बनेगा करोड़पति कर्मवीर शो में सभी कर्मवीरों को अमिताभ बच्चन की तरफ से सम्मानित किया जाता है. लेकिन डॉक्टर बीएम भारद्वाज ऐसे पहले कर्मवीर होंगे जो शो में अमिताभ के हाथों सम्मान नहीं लेंगे. एक सवाल के जवाब में डॉक्टर बीएम भारद्वाज ने बताया कि वह कभी भी किसी के हाथों पुरस्कार या सम्मान नहीं लेते. यही वजह है कि शो से पहले जब कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से कर्मवीर सम्मान के संबंध में बातचीत हुई तो उन्होंने यह सम्मान लेने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर भारद्वाज के उसूलों को ध्यान में रखते हुए कौन बनेगा करोड़पति प्रबंधन ने इसे मान लिया.
(पार्ट-2)अपना घर के संस्थापक बीएम भारद्वाज से खास बातचीत बिग बी ने अपना घर को 11 लाख रुपए की सहायता राशि भेजी
बॉलीवुड अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी अपना घर आश्रम के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने व्यक्तिगत स्तर पर अपना घर आश्रम को 11 लाख रुपए की सहायता राशि भेजी है. साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पसंद के 1100 कुर्ते खरीद कर भी अपना घर आश्रम को भेजे हैं.
पढ़ें-जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद
देश में नहीं रहे कोई निराश्रित
डॉ. बीएम भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों को निराश्रित स्थिति में नहीं छोड़े. उन्होंने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि उनका एक सपना है कि देश के हर एक शहर में अपना घर आश्रम की एक शाखा खुले ताकि सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना घर आश्रम में स्थान मिल सके और कोई भी लावारिस व निस्सहाय स्थिति में जीवनयापन नहीं करें.
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में भरतपुर के अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉक्टर बीएम भारद्वाज व उनके पत्नी डॉ माधुरी भारद्वाज हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे.