राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपना घर आश्रम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, राज्यमंत्री ने कहा- ईश्वर की आराधना से बढ़कर निराश्रित व्यक्ति की सेवा - राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग

भरतपुर में रविवार को अपना घर आश्रम के नवनिर्मित भवन का तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि निराश्रित व्यक्ति की सेवा ईश्वर की सेवा से भी बढ़कर है. ऐसे कार्य में हम सब लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए.

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, Newly built building inaugurated
नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

By

Published : Feb 21, 2021, 5:42 PM IST

भरतपुर. अपना घर के नवनिर्मित 'प्रभु सेवा प्रकल्प' भवन का रविवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया. अपना घर आश्रम के इस नए भवन में 200 प्रभुजी के रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि निराश्रित व्यक्ति की सेवा ईश्वर की सेवा से भी बढ़कर है. ऐसे कार्य में हम सब लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें-अजमेर: ख्वाजा की दरगाह में पहली बार पेश हुई अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की चादर

समारोह में राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि आश्रम के संस्थापक भारद्वाज दंपती और सेवादारों को निसहाय और गरीब लोगों की सेवा के लिए ईश्वर ने दूत बनाकर भेजा है और आज इन सब के सहयोग से पीड़ित व्यक्तियों को समय पर भोजन, दवाई और आवास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही हैं.

राज्य सरकार करेगी सहयोग

राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि अपना घर आश्रम में असहाय और निराश्रित लोगों की सेवा को देखकर राज्य सरकार ने भी आश्रम के साथ मिलकर सहयोग करने का मन बनाया है और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आश्रम के अवलोकन की इच्छा व्यक्त की है. राजस्थान सरकार जल्द ही प्रदेश में अपना घर आश्रम संचालन के लिए भवन उपलब्ध कराने का मानस बना रही है.

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

पढ़ें-Exclusive: कटारिया का CM गहलोत पर पलटवार, कहा-राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वैट

प्रकल्प में कई जाएगी 5 हजार लोगों की सुविधा

आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज और डॉ. माधुरी भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल प्रभु सेवा प्रकल्प में 200 प्रभु जी के रहने की सुविधा दी गई है, लेकिन निकट भविष्य में इस प्रकल्प में 5 हजार प्रभु जी के आवास की सुविधा विकसित की जाएगी.

डॉ. माधुरी भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान आश्रम में पीड़ित व्यक्तियों की सेवा और व्यवस्था में सहयोग करने वाले सेवादार और पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. यही वजह है कि आश्रम में कोरोना संक्रमण नहीं फैल सका.

पढ़ें-जज से शादी करने वाली पिंकी मीणा की जमानत अवधि पूरी, आज जाएंगी जेल

गौरतलब है कि 21 वर्ष पूर्व शुरू हुए अपना घर आश्रम की फिलहाल देश में 36 और नेपाल में एक शाखा संचालित है. इन सभी आश्रमों में करीब 6500 निराश्रित लोग निवास कर रहे हैं, जिनमें से भरतपुर आश्रम में करीब 3 हजार लोग रह रहे हैं. इनकी देखरेख पर हर दिन करीब 4 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं. समारोह में अपना घर के संस्थापक डॉ. बी एम भारद्वाज, अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केके अग्रवाल एवं विभिन्न आश्रमों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details