राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 25, 2022, 5:40 PM IST

ETV Bharat / city

मानव सेवा का अनूठा संकल्प: अपना घर आश्रम की 50 शाखाओं में 8800 से अधिक प्रभुजनों को देंगे श्रेष्ठतम चिकित्सा और सुविधा

अपना घर आश्रम के सेवा साथियों की ओर से प्रभुजनों की सेवा के लिए अनूठा संकल्प (apana ghar ashram bharatpur unique resolution) लिया गया है. इस दौरान देश भर में 8800 सेवा साथी आश्रम की तमाम शाखाओं में जाकर प्रभुजनों की सेवा और चिकित्सा कार्य करेंगे.

Apana Ghar Ashram bharatpur news
अपना घर आश्रम का संकल्प

भरतपुर. मानव सेवा के लिए विश्वभर में पहचान बना चुका अपना घर आश्रम परिवार ने अब एक अनूठा संकल्प (apana ghar ashram bharatpur unique resolution) लिया है. डॉ. बीएम भारद्वाज और पदाधिकारियों ने नेपाल समेत देश के 50 शहरों में संचालित अपना घर आश्रम के 8,800 से अधिक प्रभुजनों को विश्वस्तरीय चिकित्सा और सुविधा (facilities to 8800 destitute of Ashram) समय पर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है. यह संकल्प 23 दिसंबर 2022 तक पूरा करना है और तब तक आश्रम संस्थापक डॉ. भारद्वाज समेत कोई भी पदाधिकारी कार्यालय में बैठकर कार्य नहीं करेंगे.

ऐसी होगी श्रेष्ठतम सेवा
रेस्क्यू टीम: सूचना मिलने के अधिकतम 30 मिनट में रेस्क्यू टीम एंबुलेंस के साथ यूनिफॉर्म में रवाना हो जाएगी. टीम में प्रशिक्षित सेवा साथी जाएंगे और प्रभुजन के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार करने के साथ उन्हें स्नान कराने के साथ सफाई करेंगे.

अपना घर आश्रम का संकल्प

पढ़ें.Apna Ghar Ashram Bharatpur: 2 साल बाद मिला खोया जीवनसाथी, परिजनों के साथ उड़ीसा लौटा विश्वनाथ मांझी

चिकित्सा: आश्रम पहुंचने के 30 मिनट में प्रभुजन का उपचार शुरू कर दिया जाएगा. हर हाल में मरीज की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराई जाएगी. प्रभुजन का साल में एक बार अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के टीकाकरण की हर तीन माह में मॉनिटरिंग की जाएगी. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाएगी.

अपना घर आश्रम की सुविधा

पढ़ें.Apna Ghar Ashram Bharatpur: बेसहारा जीवों के लिए संजीवनी बना अपना घर आश्रम...यहां बेजुबानों का सेवा के साथ होता है उपचार

भोजन और अन्य सभी प्रकार से देखभाल:सभी को उम्र, बीमारी और जरूरत के अनुरूप भरपेट भोजन कराया जाएगा. प्रभुजन के भोजन के पूर्व और बाद में हाथ-मुंह साफ कराए जाएंगे. इसके साथ ही प्रभुजनों को उनकी खुराक के अनुसार क्या भोजन दिया जा रहा है, कितना और किसा सेवार्थी के जरिए भोजन दिया गया है इन सभी चीजों की भी मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रभुजनों की हर 4 दिन में शेविंग, एक माह में बालों की कटिंग करना निश्चित किया जाएगा. प्रभुजन को हर दिन सही साइज के साफ-सुथरे वस्त्र पहनाए जाएंगे. वह जिस बिस्तर पर सोते हैं उनकी बेडशीट भी बदली जाएगी.

8800 प्रभुजनों की सेवा का संकल्प

पढ़ें.ये हैं दुनिया के सबसे खुशकिस्मत भाई ! हर रक्षाबंधन पर मिलता है एक हजार से अधिक बहनों का प्यार...

एक हजार पदाधिकारियों का संकल्प
डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि अपना घर आश्रम की सभी शाखाओं में श्रेष्ठतम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह संकल्प लिया गया है. इस स्तर की सेवाएं सभी आश्रम में 23 दिसंबर 2022 तक पूरी तरह से लागू कर दी जाएंगी. आश्रमों की सेवाओं और सुविधाओं को पूरी तरह से लागू करने तक कोई भी पदाधिकारी (1 हजार पदाधिकारी) कार्यालय में बैठकर कार्य नहीं करेगा. सभी पदाधिकारी और सेवा साथी प्रभु जनों के बीच रहकर सेवा को श्रेष्ठतम बनाने का काम करेंगे. जिस दिन यह सेवाएं श्रेष्ठतम स्तर पर पहुंच जाएंगी, उस दिन के बाद से ही कार्यालय में बैठकर काम किया जाएगा. तब तक मीटिंग आदि भी पेड़ों के नीचे या बगीचे में आयोजित होंगी.

अपना घर आश्रम फैक्ट

नेपाल समेत देशभर में आश्रम 50
प्रभुजन 8800
सेवासाथी 750
पदाधिकारी 1000

ABOUT THE AUTHOR

...view details