राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरबीएम अस्पताल में लगेगा एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, हर दिन होगा 58 सिलेंडर गैस का उत्पादन - भरतपुर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है. अब आरबीएम चिकित्सालय में जल्द ही 72 लाख 80 हजार रुपये की लागत से एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेगा, जिससे हर दिन 58 गैस सिलेण्डर मिलने प्रारंभ हो जाएंगे. वहीं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली को पत्र लिखकर आरबीएम जिला अस्पताल के लिए 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Oxygen Generation Plant at Bharatpur, Oxygen Generation Plant at RBM Hospital
आरबीएम अस्पताल में लगेगा एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

By

Published : May 3, 2021, 9:47 AM IST

भरतपुर.आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है. अब आरबीएम चिकित्सालय में जल्द ही 72 लाख 80 हजार रुपये की लागत से एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेगा, जिससे हर दिन 58 गैस सिलेण्डर मिलने प्रारंभ हो जाएंगे. वहीं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली को पत्र लिखकर आरबीएम जिला अस्पताल के लिए 2 करोड रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बताया कि आरबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके लिए वे राज्य स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर गैस टैंकरों की व्यवस्था करा रहे हैं. अब चिकित्सालय में ही ऑक्सीजन उत्पादन के लिए 72.80 लाख कीमत का एक और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवा रहे हैं, जो आगामी दो माह में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर देगा.

पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का जोधपुर कनेक्शन, गोयल अस्पताल का नर्सिंगकर्मी व एक एमआर सहित 3 गिरफ्तार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि तीसरे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की कवायद शुरु कर दी है. जिसकी स्थापना के लिए विधायक निधि, राज्य सरकार की सहयोग राशि एवं भामाशाहों का सहयोग लिया जायेगा. जिसमें करीब 200 सिलेण्डर प्रतिदिन ऑक्सीजन गैस का जनरेशन होगा.

सांसद से 2 करोड़ देने का अनुरोध

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वे सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये आरबीएम चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों के क्रय करने, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने एवं अन्य सामग्री खरीद करने के लिए आवंटित करें. डाॅ. गर्ग ने पत्र में लिखा है कि आरबीएम चिकित्सालय पूरे जिले का है, जिसमें जिले भर में रोगियों का इलाज होता है. ऐसी स्थिति में आरबीएम चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार एवं हम सबकी जिम्मेदारी है.

वर्तमान में कोविड संक्रमण के कारण चिकित्सालय में रोगियों की संख्या निरन्तर बढती जा रही है. जिनके चिकित्सा प्रबंधन के लिए सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये स्वीकृत करें, ताकि रोगियों को समय पर उचित इलाज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details