भरतपुर. राजस्थान से सटा उत्तर प्रदेश का आगरा शहर भरतपुर के लिए खतरा साबित हो रहा है. आगरा से भरतपुर पहुंच रहे लोग अपने साथ में कोरोना संक्रमण भी लेकर आ रहे हैं. आगरा से आई एक और महिला में बीती रात कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब तक आगरा से आए 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे भरतपुर में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-रेल से लाए जाने वाले प्रवासियों के किराए पर झूठ बोल रही है कांग्रेस: सतीश पूनिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को 134 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गए है. पॉजिटिव पाई गई एक 50 वर्षीय महिला है, जो सेवर क्षेत्र के कोली मोहल्ला की निवासी है.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत 14 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है राजस्थान: सचिन पायलट
डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि यह महिला 30 अप्रैल को आगरा से आई थी, जिसकी सूचना किसी पड़ोसी ने कंट्रोल रूम में दी थी. महिला को 1 मई को आरबीएम जिला अस्पताल लाया गया, जहां से इनका सैंपल लेकर जांच के लिए 2 मई को भेजा गया. महिला की रिपोर्ट सोमवार देर रात को आई, जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल महिला आरबीएम जिला अस्पताल के सर्जिकल फीमेल वार्ड में भर्ती है.
आगरा से आए 4 पॉजिटिव मरीज
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों आगरा से आए 4 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इनमें कुछ दिन पहले एक महिला आगरा से कामां क्षेत्र के विलोंद गांव में आई थी. वहीं एक महिला और उसका बेटा भरतपुर शहर के बिजलीघर क्षेत्र में आए थे. ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश बॉर्डर को सख्ती से सील करने के निर्देश दिए हैं.